रिश्वत में बलात्कार पीड़िता से अस्मत मांगने वाला पुलिस ऑफिसर पहले सस्पेंड, फिर बर्खास्त


जयपुर. 14 मार्च को बलात्कार पीड़िता से उसके मामले में कार्रवाई के लिए रिश्वत के तौर पर पीड़िता से अस्मत मांगने वाले राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारी कैलाश बोहरा (RPS Kailash Bohra) को बर्खास्त कर दिया गया है और इसके आधिकारिक आदेश जारी करने के राजस्थान सरकार ने निर्देश जारी कर दिए हैं.

सोमवार सुबह जहां राजस्थान सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पहले कैलाश बोहरा को सस्पेंड किया और उसके तुरंत बाद ही उसके बर्खास्तगी की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई. राजस्थान विधानसभा में भी यह मुद्दा जोर-शोर से उठाया गया. मामले में भाजपा विधायकों ने जमकर राजस्थान सरकार को कोसा. इस दौरान सदन में राजस्थान सरकार के मंत्री शांति धारीवाल ने पुलिस अधिकारी पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया और बर्खास्त करने की जानकारी भी घोषणा की.

बता दें कि राजस्थान एंटी करप्शन ब्यूरो के डीजी बीएल सोनी के निर्देशन में रविवार को रंगे हाथों पीड़िता की अस्मत पर हाथ डालते हुए आरपीएस को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए राजस्थान सरकार ने यह कठोर कार्रवाई की है.