बिहार में गिरेगी NDA सरकार? राजद का दावा नीतीश के 17 विधायक उनके संपर्क में


पटना. लगता है देश भर की राजनीतिक उठापटक के नाम पर ही चल रही है. राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में जहां खरीद-फरोख्त और विधायकों का इधर से उधर जाने का दौर देखने को मिला. वहीं अब नंबर बिहार का है. लेकिन इस बार खतरा किसी और को नहीं खुद NDA को है. बिहार की राजनीति में आजकल अरुणाचल प्रदेश में जदयू के सात में से छह विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद प्रदेश का राजनीतिक माहौल काफी गर्म हो गया है. ताजा राजनीतिक घटनाक्रम की बात करें तो लालू यादव और उनके बेटे तेजस्‍वी की पार्टी राष्‍ट्रीय जनता दल ने बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को लेकर बड़ा दावा किया है.

राजद ने कहा है कि जदयू के 17 विधायक उनकी पार्टी के संपर्क में हैं. राजद ने इशारा किया है कि ये विधायक उनकी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. पर बड़ी बात यह है कि अगर इतने विधायक वाकई जदयू से राजद में चले जाते हैं तो बिहार में नीतीश की अगुवाई वाली एनडीए सरकार गिर सकती है. यदि यह सच में हुआ तो राजद बिहार में सरकार बनाने की स्थिति में आ जाएगा.