उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला कलेक्टर नागौर डॉ. जितेंद्र सोनी सहित कई अधिकारियों को किया गया सम्मानित


जयपुर. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मोके पर इस क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए जयपुर के शासन सचिवालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में नागौर के जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी को सम्मानित किया गया. उन्हें वीसी के माध्यम से राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्य निर्वाचन आयुक्त प्रेमसिंह मेहरा और राज्य के मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने सम्मानित किया. उन्हें नागौर जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में यह सम्मान दिया गया. राजस्थान के बोल्ड, डायनामिक और यंग ऑफिसर के तौर पर पहचाने जाने वाले सोनी लगातार नवाचारों की दिशा में प्रयासरत रहते हैं और उसी कड़ी में उन्हें एक बार फिर राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया. सोनी इससे पहले भी अपने बेहतर कार्य के चलते कई राज्य स्तरीय और राष्ट्र स्तरीय पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं.

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. बता दें कि राज्य निर्वाचन विभाग की राज्य स्तरीय चयन समिति द्वारा नागौर कलेक्टर का चयन किया गया. इसमें भारत निर्वाचन आयोग, निर्वाचन विभाग के निर्धारित मापदण्डों के विभिन्न मानकों के आधार पर निर्वाचन संबंधी समस्त कार्य सम्पन्न करवाए जाने पर सम्मानित किया गया.

सोनी के साथ ही अन्य अधिकारियों का भी सम्मान किया गया. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में राज्य के विभिन्न जिलों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को और राज्यपाल की ओर से राज्यस्तरीय सम्मान से सम्मानित किया गया. इसके अंतर्गत विश्राम मीणा, जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर), बाड़मेर, नमित मेहता, जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर), बीकानेर, भगवती प्रसाद कलाल, जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर), सिरोही, सुरेश कुमार ओला, जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर), डूंगरपुर, कैलाश चन्द्र शर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम), अजमेर, नरेश बुनकर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम), बांसवाड़ा, बीना महावर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम), भरतपुर को सम्मानित किया गया. इनके साथ-साथ घनश्याम शर्मा, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम), बदनौर (भीलवाड़ा) तत्कालीन निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम), सांगानेर (जयपुर) एवं राकेश कुमार-2, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम), खण्डेला (सीकर) को भी जयपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया. मुनिदेव यादव, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम), मनोहरथाना (झालावाड़) तत्कालीन निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम), भुसावर (भरतपुर), दीपक मित्तल, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम), लाडपुरा (कोटा), मुकेश कुमार चौधरी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम), हिण्डोली (बून्दी), मनोज खेमाड़ा, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम), शेरगढ़ (जोधपुर), राधेश्याम मीणा, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम), बाड़ी (धौलपुर) को जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया.