जयपुर। 77वां गणतंत्र दिवस सोमवार को राज्यभर में गरिमापूर्ण रूप से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंत्रियों एवं जिला कलक्टर्स ने तिरंगा फहराकर पुलिस बैंड पर राष्ट्रगान की धुन के साथ देश की आन-बान और शान के प्रतीक तिरंगे ध्वज को सलामी दी गई।
इस अवसर पर सांस्कृतिक आयोजन व राज्य सरकार की योजनाओं की सुंदर झांकियां दर्शायी गईं तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथियों द्वारा शहीद स्मारक पहुंचकर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर नमन किया गया। समारोह में वीरांगना व स्वतंत्रता सैनानियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा राज्यपाल के संदेश का पठन किया। स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा व्यायाम प्रदर्शन व लोक गीतों पर सुंदर सामूहिक नृत्य प्रस्तुतियां दी गई। इस वर्ष वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गणतंत्र दिवस समारोह विशेष रूप से राष्ट्रगीत की भावना को समर्पित रहा। मार्चपास्ट के पश्चात सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” का गायन किया गया।
कोटपूतली-बहरोड़-
राष्ट्रप्रेम की प्रखर भावधारा के मध्य जिले में 77वाँ गणतंत्र दिवस समारोह गरिमा, उल्लास और सांस्कृतिक भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री, वित्त एवं पर्यटन, मंत्री राजस्थान सरकार दिया कुमारी ने तिरंगा झंडा फहराया। इसके पश्चात मार्च पास्ट की सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण किया।
उप मुख्यमंत्री ने 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोटपूतली-बहरोड़ की इस वीर और पावन धरां से - लोकतंत्र के इस राष्ट्रीय पर्व, पर - मैं देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले सभी शहीदों, स्वतन्त्रता सेनानियों और मार्गदर्शकों को नमन करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। समारोह में माननीय राज्यपाल महोदय के संदेश का पठन अतिरिक्त कलक्टर ओमप्रकाश सहारण ने किया।
भीलवाड़ा-
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 77वाँ गणतंत्र दिवस समारोह गरिमामयी व हर्षाेल्लास से मनाया गया। जिला स्तरीय समारोह पुलिस लाईन मैदान में आयोजित हुआ ।
जिले के प्रभारी मंत्री एवं उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा द्वारा जिला स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण कर समारोह का विधिवत शुभारंभ हुआ। ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री रणजीत सिंह ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया।
अजमेर-
अजमेर जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय समारोह में जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने ध्वज फहराकर कर मार्चपास्ट की सलामी ली। राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन सुश्री ज्योति ककवानी ने किया। जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि 7वीं शताब्दी में महान शासक अजयपाल चौहान द्वारा स्थापित अजमेर को सम्राट पृथ्वीराज चौहान के समय देश की राजधानी रहने का भी सौभाग्य मिला। क्रांतिकारियों की शरणस्थली रही अजमेर की यह धरती सर्वधर्म सद्भाव और सनातन संस्कृति का प्रतीक है। यहाँ, सृष्टि के रचयिता प्रजापिता ब्रह्मा की नगरी तीर्थ गुरू पुष्कर हिन्दुओं का सर्वश्रेष्ठ तीर्थ है। दरगाह भी यहां है। जैन तीर्थ स्थल नसियां और नारेली सभी धर्मावलम्बियों के लिए श्रृद्धा के स्थल है। अजमेर की पवित्र भूमि पर सिख पंथ के महान गुरूओं के चरण भी पड़े है। उनका आशीर्वाद सदैव हमें मिलता रहा है। पारसियों का पवित्र अग्नि मंदिर भी यहां विद्यमान है। अजमेर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार के विजन से धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ आर्थिक शक्ति केंद्र के रूप में उभर रहा है।
फलौदी-
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के मुख्य आतिथ्य में गणतंत्र दिवस समारोह परमवीर मेजर शैतान सिंह स्टेडियम फलौदी में हर्षाेल्लास से मनाया गया। जिला स्तरीय समारोह में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने प्रातः 9 बजकर 5 मिनिट पर ध्वज फहराते हुए परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में आरएसी/पुलिस दल, आरपीटीसी, एनसीसी,स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय द्वारा मार्च पास्ट एवं बैंड वादन किया गया। कार्यवाहक अतिरिक्त जिला कलक्टर पूजा चौधरी ने महामहिम राज्यपाल महोदय का संदेश पठन किया।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों एवं वीरांगनाओं का सम्मान किया गया। समारोह में काफ़ी संख्या में जिलेवासियों ने उत्साह के साथ भागीदारी निभाई। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों, पत्रकारों तथा समाज सेवियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने संबोधित करते हुए 77 वां गणतंत्र दिवस समारोह की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
सिरोही-
जिला स्तरीय समारोह में प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री ओटाराम देवासी ने ध्वज फहराकर परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री श्री देवासी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवा एवं सुशासन के संकल्प को साकार करते हुए राज्य के लोक प्रिय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।सरकार ने प्रत्येक वर्ग और क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए विकासात्मक कार्य करवाएं है। राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाएं समाज के हर वर्ग को सशक्त और स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा जिले के लिए की गई बजट घोषणाओं और विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी साथ ही सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए देश के वीर शहीदों को श्रद्धा के साथ नमन किया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. राजेश गोयल ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया। अतिथियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालो को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजनान्तर्गत 17 स्कूटियांे का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सांसद श्री लुम्बाराम चौधरी, जिला प्रमुख श्री अर्जुन राम पुरोहित, जिला कलक्टर अल्पा चौधरी, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. प्यारेलाल शिवरान समेत अन्य जन प्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
कार्यक्रम में राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होेने पर उपस्थित सभी ने ’’स्वतंत्रता का मंत्र-वन्देमातरम“ “समृद्धि का मंत्र-आत्म निर्भर भारत“ के भाव के साथ वंदे मातरम् का गायन किया गया।