क्या 46,500 पदों पर भर्ती के लिए राजस्थान में रीट की मुख्य परीक्षा का आयोजन जनवरी, 2023 को ही होगा?


जयपुर। क्या राजस्थान में रीट की मुख्य परीक्षा का आयोजन 5 जनवरी, 2023 को होगा? इसके जरिये 46,500 पदों पर भर्ती की जाएगी। थर्ड ग्रेड भर्ती में लेवल प्रथम और लेवल द्वितीय की परीक्षा ढाई घंटे की होगी। परीक्षा 300 नम्बरों के लिए होगी जिसमें कुल 150 सवाल होंगे। गलत जवाब देने वालों की निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी।

बता दें कि इस परीक्षा में जुलाई माह में आयोजित की गई पात्रता परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी शामिल होंगे।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की मुख्य परीक्षा का आयोजन जिला मुख्यालयों पर किया जाएगा। रीट मुख्य परीक्षा जनवरी माह में, 2023 को आयोजित होगी इसके संकेत भी राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने दी।

रीट पात्रता परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक हो जाने के बाद सभी विद्यार्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा तिथि जारी होने का इंतजार था। और अब सभी अभ्यर्थियों का इंतजार शिक्षा मंत्री के संकेत के बाद समाप्त हो गया है। जनवरी, 2023 में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।