कोरोना के फिर बढ़ते मामलों के बीच पढें इससे जुड़े आज के 10 बड़े अपडेट


नई दिल्ली। कोरोना के मामले एक बार फिर बढते नजर आ रहे हैं। इसके लिए सरकार लगातार मॉनिटरिंग कर रही है और आवश्यक कदम भी उठा रही है। कोविड-19 पर पीआईबी का बुलेटिन जारी किया गया है जिसमें निम्न दस प्रमुख बातें बताई गई हैंं

1. देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक टीके की कुल 202.5 करोड़ खुराक (93.04 करोड़ दूसरी खुराक और 7.57 करोड़ एहतियाती खुराक) दी गई
2. पिछले 24 घंटों में 30,42,476 खुराक दी गई
3. भारत में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 1,47,512
4. सक्रिय मामले 0.34 प्रतिशत
5. मरीजों के स्वस्थ होने की दर इस समय 98.47 प्रतिशत
6. पिछले 24 घंटों में 18,159 मरीज स्वस्थ हुए, जिससे कुल स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या  बढ़कर 4,32,46,829 हुई
7- पिछले 24 घंटों में 14,830 नये मामले दर्ज
8. दैनिक पॉजिटिविटी दर 3.48 प्रतिशत
9. साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 4.53 प्रतिशत
10. अब तक कुल 87.31 करोड़ जांच की जा चुकी हैं; पिछले 24 घंटों में 4,26,102 जांच की गईं