कोरोना का असर, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने की 9वीं से 12वीं तक के पाठ्यक्रम में 40% कटौती


अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के शिक्षा सत्र पर भी कोरोना का असर पडा है. बोर्ड ने शिक्षा सत्र 2020-21 के लिए कक्षा 9 से 12 तक का संशोधित पाठ्यक्रम शनिवार को जारी कर दिया है. कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए पाठ्यक्रम करीब 40% कम कर दिया गया है. संशोधित पाठ्यक्रम बोर्ड की जानकारी वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देखी जा सकती है.

हालांकि पाठ्यक्रम समिति एवं विषय समितियों को दिए गए निर्देर्शों के मुताबिक पाठ्यक्रम में ऐसे विषय वस्तु को नहीं हटाया जाएगा जिससे कि उस अध्याय में मूल अवधारणा को व्यक्त करते हैं.