अडानी के हाथ में चैनल आते ही रवीश कुमार ने NDTV से इस्तीफा दिया


नई दिल्ली। खबर है कि रवीश कुमार ने एनडीटीवी से इस्तीफ़ा(Ravish Kumar Resigns From NDTV) दे दिया है। यह भी कहा जा रहा है कि यह इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। एशिया के सबसे रईस व्यक्ति गौतम अडानी (Gautam Adani) के हाथ में NDTV की सत्ता आते ही यह बड़ा बदलाव देखने को मिला है।

इससे पहले नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (एनडीटीवी) की और से 29 नवंबर को जारी बयान में कहा गया था कि उसकी प्रमोटर इकाई आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड ने राधिका रॉय और प्रणय रॉय के फर्म के बोर्ड में निदेशक के रूप में इस्तीफे को मंजूरी दे दी है।

 

इससे पहले अगस्त 2022 में जब रवीश कुमार के इस्तीफे की बात आई थी तो उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि "मेरे इस्तीफ़े की बात ठीक उसी तरह अफ़वाह है, जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुझे इंटरव्यू देने के लिए तैयार हो गए हैं और अक्षय कुमार बंबइया आम लेकर गेट पर मेरा इंतज़ार कर रहे हैं।"