राजस्थान प्रशासनिक सेवा और अधीनस्थ सेवाओं के 988 पदों पर सरकार की अनुशंसा पर राजस्थान लोक सेवा आयोग ने निकाली भर्ती


अजमेर. राजस्थान प्रशासनिक सेवा का हाल में एक सप्ताह पहले ही परिणाम जारी किया गया था. उसके बाद एक बार फिर राजस्थान प्रशासनिक सेवा और अधीनस्थ सेवाओं के 988 पदों पर भर्ती निकाली गई है. राजस्थान सरकार की अनुशंसा पर राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी है. 28 जुलाई से आवेदन भरे जाएंगे. आखिरी तारीख 27 अगस्त रहेगी. इन सेवा में भर्ती के लिए पहली बार ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए आरक्षण का प्रावधान रखा है. 82 पद ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी के अभ्यर्थियों के लिए रिजर्व हैं. 

कुल 988 पदों में से 363 पद राज्यसेवा के लिए हैं. 625 पद अधीनस्थ सेवाओं के हैं. इसके अलावा राज्य सेवाओं में राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 76 पद, राजस्थान पुलिस सेवा ( आरपीएस) के 77 पद राजस्थान लेखा सेवा के 32 पद, राजस्थान सहकारी सेवा के 33 पद, राजस्थान नियोजन सेवा के 7 पद, राजस्थान कारागार सेवा के 9 पद, राजस्थान उद्योग सेवा के 4, राजस्थान राज्य बीमा सेवा के 3, राजस्थान वाणिज्यिक सेवा के 38, राजस्थान खाद्य एवं नागरिक परिषद सेवा के 6, राजस्थान पर्यटन सेवा के 4, राजस्थान परिवहन सेवा के साथ 7 पर रखे गए हैं. इसके अलावा अन्य सेवाओं के पदों पर भर्ती इसके तहत होगी.

सामान्य कैटेगिरी के अभ्यर्थियों के लिए 350, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) व ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी के अभ्यर्थियों के लिए 250, एससी और एसटी के अभ्यर्थियों से 150 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है.