रामवतार मीना, टीकम चंद बोहरा सहित 17 RAS बने IAS अधिकारी, DOPT ने जारी की लिस्ट


जयपुर। डीओपीटी ने नोटिफिकेशन जारी कर 2020 की IAS चयन सूची जारी की है। रामवतार मीना, नरेंद्र गुप्ता, प्रेमसुख बिश्नोई, अनिल कुमार अग्रवाल, टीकम चंद बोहरा, हरजी लाल अटल, महावीर प्रसाद मीणा, रामदयाल मीणा, खजान सिंह, एमएल चौहान, डॉ. रश्मि शर्मा, लक्ष्मीनारायण मंत्री, इकबाल खान, कल्पना अग्रवाल, डॉ. मनीषा अरोड़ा, सुनील शर्मा, पुष्पा सत्यानी इसी के साथ RAS अधिकारी से IAS बन गए हैं।

सूची में आरएएस पति-पत्नी की जोड़ी इकबाल खान व डॉ. रश्मि शर्मा भी शामिल हैं, जिन्हें आईएएस बनाया गया है। पदोन्नति के साथ ही राजस्थान सिविल सर्विसेज के इन अफसरों का आईएएस के रूप में काडर राजस्थान ही रहेगा। भारत सरकार के कार्मिक मंत्रालय ने यह पदोन्नति आईएएस रूल्स 1954 के नियमों के तहत दी है। पदोन्नति के साथ ही अधिकारियों को बधाई मिलने का दौर शुरू हो गया है।