उन्नाव रेप केस: मुख्य न्यायाधीश गोगोई की अगुवाई वाली बेंच ने कहा 45 में पूरी करेंगे सुनवाई


उन्नाव रेप मामले में पूर्व BJP विधायक कुलदीप सेंगर के ख़िलाफ़ दिल्ली की एक सत्र अदालत ने आरोप तय कर दिए हैं.
उनके ख़िलाफ़ पॉक्सो एक्ट और IPC की धाराओं में मामले दर्ज किए गए हैं.
इसका मतलब ये है कि उन्नाव रेप मामले में अब कुलदीप सेंगर और अन्य के ख़िलाफ़ दिल्ली की सत्र अदालत में मुक़दमा शुरू होगा.
अदालत ने सेंगर पर बलात्कार [376 (1)] और आपराधिक साज़िश [(120 B)] समेत IPC की कई धाराओं में मामले दर्ज किए गए हैं. साथ ही पॉक्सो एक्ट के सेक्शन 3 और 4 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है.
सुप्रीम कोर्ट ने एक अगस्त को इस संबंध में सभी मामले उत्तर प्रदेश से दिल्ली की CBI अदालत को ट्रांसफ़र करने का आदेश दिया था.

मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अगुवाई वाली बेंच ने कहा था कि इस मामले के लिए तय किए गए एक जज दिल्ली में रोज़ाना सुनवाई शुरू करेंगे और इसे 45 दिनों के भीतर पूरी करेंगे.