जयपुर में कांग्रेस की 'महंगाई हटाओ रैली' से एनडीए गवर्नमेंट के पतन की शुरुआत होगी: अशोक गहलोत


Congress Rally in Jaipur: कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी, राहुल गांधी की अगुआई में कांग्रेस 12 दिसंबर को जयपुर में 'महंगाई हटाओ रैली' करने जा रही है. इस बीच राजस्थान सरकार और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी इस रैली को सफल बनाने की तैयारियों में जुटी है. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने रैली की तैयारियों को लेकर कहा कि रैली की हमारी बहुत शानदार तैयारी चल रही है और यह एक ऐतिहासिक रैली होगी। सोनिया गांधी जी ने, राहुल गांधी जी ने सोच-समझकर जयपुर को चुना है, महंगाई की मार हर नागरिक पर पड़ रही है देश के अंदर, महिलाएं बहुत दुःखी हैं, आम नागरिक दुःखी है. ये सरकार की आर्थिक नीतियों का परिणाम है कि आज महंगाई बढ़ती जा रही है. पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते गए और महंगाई बढ़ती गई। इसलिए मैंने कहा कि ये रैली जो है, इससे एनडीए गवर्नमेंट के पतन की शुरुआत हो गई है और ये रैली राजस्थान में अगले चुनाव में कांग्रेस जीते उसकी शुरुआत भी होगी, इस रूप में लोगों में उत्साह नजर आता है और उस रूप में ही मैंने देखा है कि जो फीडबैक मिला है हमें, चाहे हमारे मंत्रिमंडल के साथियों से मिला हो, चाहे प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों से मिला हो, सबका मानना है कि जनता में बहुत शानदार उत्साह है. भारी संख्या में लोग आएंगे. एक मैसेज देंगे पूरे देशवासियों को कि हम लोग जयपुर की रैली से एनडीए के पतन की शुरुआत करके आए हैं.