जयपुर में फ्लॉप शो साबित हुई राकेश टिकैत की महापंचायत, 1 लाख का था दावा 5 हज़ार की भी भीड़ नहीं जुटा पाए


जयपुर. तीन कृषि कानूनों के खिलाफ मंगलवार को राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में किसान नेता राकेश टिकैत की महापंचायत फ्लॉप शो साबित हुई. जहां सभा में 1 लाख लोगों के आने का दावा किया जा रहा था वहां 5 हज़ार की भी भीड़ नहीं जुट सकी.

आलम यह रहा कि खुद मंच पर बैठे नेता इससे निराश नजर आए और उन्होंने भी भीड़ कम आने की बात स्वीकारी. इस महापंचायत को राजस्थान में टिकैत की सबसे कमजोर सभा बताया गया. हालांकि आयोजकों ने महांपचायत में भीड़ नहीं जुटने का ठीकरा अंधड़ और खराब मौसम पर फोड़ा.

उधर सभा में अंधड़ से पंडाल भी गिर गया और एक युवक इसमें गंभीर घायल हो गया. रही सही भीड़ भी इससे तीतर बितर हो गई. महापंचायत को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने 26 मार्च को कृषि कानूनों के खिलाफ भारत बंद की घोषणा की. टिकैत ने कहा कि अब किसान संसद जाकर फसल बेचेंगे.