राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड को लगातार चौथी बार राजभाषा कीर्ति प्रथम पुरस्कार


सूरत में आयोजित राष्ट्रीय हिंदी दिवस समारोह में राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड-विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र को देश के सर्वोत्कृष्ट राजभाषा कीर्ति सम्मान से सम्मानित किया गया है। यह उल्लेखनीय है कि आर आई एन एल को लगातार चौथी बार ‘ग’ श्रेणी में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है।

सूरत मेंआयोजित द्वितीय अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में,गृह मंत्री, सहकारिता मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में, राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल ने राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक अतुल भट्ट को यह पुरस्कार प्रदान किया। हिंदी गृहपत्रिका श्रेणी में भी आर आई एन एल की हिंदी पत्रिका सुगंध को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

यह पुरस्कार ‘सुगंध’ के संपादक एवं आर आई एन एल के महाप्रबंधक (राजभाषा) एवं प्रशासन प्रभारी ललन कुमार ने संसदीय राजभाषा समिति के माननीय उपाध्यक्ष भर्तृहरि महताब के कर कमलों से ग्रहण किया। इसी समारोह में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम), विशाखापत्तनम को भी ‘ग’ श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। यह पुरस्कार भी नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम), विशाखापत्तनम के अध्यक्ष एवं आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक अतुल भट्ट ने उप सभापति राज्य सभा हरिवंश और संसदीय राजभाषा समिति के उपाध्यक्ष भर्तृहरि महताब की उपस्थिति में गृह राज्यमंत्री निशीथ प्रमाणिक के कर कमलों से ग्रहण किया।

इसी मंच पर नराकास (उपक्रम), विशाखापत्तनम के सदस्य सचिव ललन कुमार को , उप सभापति राज्य सभा, हरिवंश, ने प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।