फैसला लिखा जा चुका है, सुनाना बाकी है, टेम्पो हाई रखो, राजस्थान को बहुत जल्द अच्छा सवेरा देखने को मिलेगा: आचार्य प्रमोद कृष्णम


जयपुर। राजस्थान कांग्रेस में सियासी घटनाक्रम और उठापटक के बीच एक और बड़ा बयान आया है। जिसके बाद एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई हैं। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इशारों ही इशारों में संकेत दिया कि राजस्थान में जल्द मुख्यमंत्री बदलने वाला है। हालांकि आचार्य प्रमोद कृष्णम पहले भी सचिन पायलट के पक्ष में कई बयान दे चुके हैं।

अपने जयपुर दौरे के दौरान राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष से उन्होंने मुलाकात की और कहा कि राजस्थान को लेकर कांग्रेस आलाकमान बहुत जल्द बड़ा फैसला करने वाला है। फैसला लिखा जा चुका है, सिर्फ सुनाना बाकी है। यह फैसला राजस्थान की जनता की भावनाओं के हिसाब से होगा। कांग्रेस का प्रत्येक विधायक आलाकमान के फैसले के साथ खड़ा है। आचार्य प्रमोद कृष्णम शनिवार को जयपुर में रहे और मीडिया से बातचीत करते हुए यह बयान दिया।

सीपी जोशी और आचार्य प्रमोद के बीच करीब दो घंटे तक मुलाकात हुई। जोशी से मुलाकात करने के बाद उन्होने कहा कि कांग्रेस आलाकमान के फैसले को विधायक मानेंगे। उनमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सीपी जोशी और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी शामिल हैं। आचार्य प्रमोद ने यह भी कहा कि जो कुछ पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में हुआ, उसमें किसी को कुछ कहने की जरूरत नहीं है। खड़गे और प्रदेश प्रभारी अजय माकन यहां पर्यवेक्षक के रूप में आए थे। विधायक दल की बैठक में सीएम सहित सभी तरह के फैसले कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़े जाने थे। कांग्रेस नेतृत्व को सब कुछ पता है। कांग्रेस नेतृत्व जो भी फैसला लेगा, वह सब परिस्थितियों को ध्यान में रखकर लेगा और जल्दी लेगा। उधर गहलोत समर्थक विधायकों के इस्तीफों पर उन्होंने कहा कि किस विधायक ने इस्तीफा दिया यह तो विधानसभा अध्यक्ष ही बता सकते हैं। उन्होंने कहा कि इतना तय है कि राजस्थान को बहुत जल्द अच्छा सवेरा देखने को मिलेगा।