राजस्थान के जल संसाधन विभाग को दो राष्ट्रीय पुरस्कार मिले


नई दिल्ली. राजस्थान के जल संसाधन विभाग को दो राष्ट्रीय पुरस्कार मिले.बेहतर जल प्रबंधन और प्लानिंग के लिए जल संसाधन विभाग को सीबीआईपी अवार्ड-2020 से नई दिल्ली में सम्मानित किया गया है. विभाग के सचिव नवीन महाजन ने पुरस्कार ग्रहण किया और इसे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रयासों और विज़न का परिणाम बताया. केंद्रीय राज्य जलशक्ति मंत्री रतनलाल कटारिया और केंद्रीय जल आयोग के अध्यक्ष आर. के. जैन ने नवीन महाजन को उनके द्वारा सूखाग्रस्त माने जाने वाले प्रदेश में किये गए इस बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया.

गौरतलब है कि राजस्थान के सीनियर आईएएस नवीन महाजन को मुख्यमंत्री ने जल संसाधन विभाग का महत्वपूर्ण जिम्मा सौंपा था. जिसके बाद से नवीन महाजन ने अशोक गहलोत सरकार के विजन को बेहतर और प्रभावी तरीके से क्रियान्वित करते हुए ना केवल राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी विभाग के कार्यों को नई पहचान दिलवाई. इससे पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर सूखाग्रस्त राजस्थान में बेहतरीन कार्य के लिए जल संसाधन विभाग ने प्रदेश की रैंकिंग के सुधार में बेहतर कार्य किया और इसका सम्मान भी मिला.