राजस्थान राॅयल्स: GOOD BYE स्मिथ, WELCOME सैमसन


नई दिल्ली. राजस्थान राॅयल्स से जुड़ी बड़ी खबर यह है कि राजस्थान रॉयल्स ने 14वें सत्र से पहले ही कप्तान स्टीव स्मिथ को रिलीज कर दिया है. स्मिथ की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स पिछले आईपीएल में आखिरी स्थान पर रही थी. उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. स्मिथ ने सभी 14 लीग मैच खेले और 311 रन बनाए. उनकी कप्तानी के दौरान कोई खास जलवा वो नहीं दिखा पाए, जिसके बाद राजस्थान राॅयल्स के प्रबंधन ने यह फैसला लिया. बता दें कि स्मिथ का करार अक्टूबर 2020 तक ही था जो बढ़ाया नहीं गया.

गौरतलब है कि इससे पहले हरभजन सिंह ने एक ट्वीट के जरिए चैन्नई सुपर किंग्स के लिए नहीं खेलने की बात कही थी. पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी हाल में कहा था कि राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल के 14वें सीजन के लिए नया कप्तान चाहिए. राजस्थान राॅयल्स को नए मार्गदर्शन की जरूरत है.

माना जा रहा है कि स्मिथ की परफोर्मेंस और खिलाड़ियों की डिमांड पर यह फैसला किया गया. उधर स्टीव स्मिथ को हटाने के साथ ही संजू सैमसन को राजस्थान राॅयल्स का नया कप्तान बनाया गया है. कुमार संगाकारा को टीम का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है.