राजस्थान रॉयल्स ने जयपुर के SMS स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स को 32 रन से हराया


जयपुर। राजस्थान रॉयल्स ने जयपुर के SMS स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स को 32 रन से हरा दिया। राजस्थान रॉयल्स ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए यह जीत हासिल की।

बता दें कि यशस्वी जायसवाल और जॉस बटलर की तूफ़ानी पारियों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 203 रन का लक्ष्य रखा था। आईपीएल के 37वें मैच में टॉस जीत कर संजू सैमसन के बल्लेबाज़ी लेने के फ़ैसले को इन दोनों बल्लेबाज़ी ने सही साबित करते हुए दोनों ने राजस्थान रॉयल्स को बहुत तेज़ शुरुआत दी। आकाश सिंह ने गेंदबाज़ी की शुरुआत की तो जायसवाल ने उनकी गेंदों पर पहले ओवर में ही तीन चौके लगाकर माहौल बना दिया। दूसरा ओवर तुषार देशपांडे डालने आए पहले ओवर में 14 रन बने तो बटलर ने दूसरे ओवर में दो चौके के साथ 10 रन जुटाए। और जबरदस्त शुरुआत दी। तीसरे ओवर में जायसवाल ने फिर तीन चौके और एक छक्का जमाया. इस ओवर में 18 रन बने. तीन ओवरों के बाद स्कोर राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 42 रन था.