राजस्थान में REET परीक्षा में लेवल वन में केवल BSTC के स्टूडेंट्स ही होंगे शामिल



राजस्थान में REET परीक्षा में लेवल वन में केवल BSTC के स्टूडेंट्स ही होंगे शामिल

जयपुर. राजस्थान में रीट परीक्षा को लेकर बड़ी खबर है. वर्ष 2021 में आयोजित होने वाली रीट परीक्षा के लेवल वन में अब केवल बीएसटीसी (BSTC) के स्टूडेंट्स ही शामिल हो पाएंगे. इस मामले में कुछ दिनों पहले ही बीएसटीसी पास हजारों स्टूडेंट्स ने बड़ा आंदोलन किया था. उसके बाद शिक्षा विभाग ने उच्च स्तर पर मंथन किया और यह निर्णय किया.

राजस्थान के शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. डोटासरा ने बताया कि इस बार विभिन्न वर्गों में छूट भी दी गयी है. इस बार 90 प्रतिशत रीट और 10 प्रतिशत स्नातक के नंबरों का फार्मूला लागू रहेगा. इसके अलावा रीट के सिलेबस में इस बार राजस्थान के सामान्य ज्ञान को भी शामिल किया जा रहा  है. रीट के आवेदन 11 जनवरी से 8 फरवरी तक लिये जा सकते हैं.