आइईडी से निपटने में देश में तीसरे स्थान पर रहा राजस्थान


जयपुर। राजस्थान पुलिस की टीम ने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड, मानेसर में आयोजित राष्ट्रीय काउंटर आइईडी यानि इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। नई दिल्ली स्थित मुख्यमंत्री सुरक्षा प्रकोष्ठ के डिप्टी एसपी नरेंद्र सिंह की अगुवाई में राजस्थान पुलिस की टीम ने 21 से 26 नवंबर तक आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में यह खिताब जीता। सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राज्यों की पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों की काउंटर आइईडी क्षमता को परखा जाता है। एनएसजी मानेसर में हर वर्ष आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में देशभर से पुलिस और सुरक्षाबलों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में राजस्थान पुलिस के 16 जवानों ने डिप्टी एसपी नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में बेहतरीन प्रदर्शन किया। सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता के दौरान अलग अलग परिस्थितियों से निपटने के कौशल को परखा जाता है जिसमें आइईडी मिलने से उत्पन्न हुई स्थितियों से विभिन्न टीमों ने अपने अपने तरीके से निपट कर बेहतरीन प्रदर्शन किया। जिस आधार पर राजस्थान पुलिस की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। एनएसजी के महानिदेशक ने डिप्टी एसपी नरेंद्र सिंह को ट्रॉफी प्रदान कर राजस्थान पुलिस दल को सम्मानित किया।