10 अप्रैल को राजस्थान में नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने की हड़ताल की घोषणा


जयपुर। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने 10 अप्रैल को प्रदेश के सभी पेट्रोल पंप बंद रखने की घोषणा की है। इस एक दिन की हड़ताल के तहत 10 अप्रैल को सुबह 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक करीब 7000 पेट्रोल पंप इस दौरान बंद रहेंगे। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनीत बगई ने बताया कि राजस्थान में लगने वाला वेट काफी ज्यादा है। अन्य राज्यों की तुलना में इससे पेट्रोल और डीजल की प्राइस भी ज्यादा है। पड़ौसी राज्यों के बराबर वैट दर की मांग को लेकर यह हड़ताल होगी। राज्य सरकार को इससे वैट का करीब 34 करोड़ रूपए का नुक़सान होगा।