राजस्थान के 20 जिलों में 90 निकायों का चुनाव कार्यक्रम घोषित, आचार संहिता लागू


जयपुर. राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने 20 जिलों अजमेर (Ajmer), बांसवाड़ा (Banswara), बीकानेर (Bikaner), भीलवाड़ा (Bhilwara), बूंदी (Bundi), प्रतापगढ़ (Pratapgarh), चित्तौड़गढ़(Chittorgarh), चूरू(Churu), डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर(Jaiselmer), जालौर(Jalor), झालावाड़(Jhalawar), झुंझुनूं(Jhunjhunu), नागौर(Nagaur), पाली(Pali), राजसमंद(Rajsamand), सीकर(Sikar), टोंक(Tonk) और उदयपुर (Udaipur) के 90 निकायों के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है.

इनमें 1 नगर निगम, 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिका के लिए चुनाव होगा. इन 20 जिलों में मतदान 28 जनवरी को सुबह 8:00 से शाम 5:00 बजे रखा गया है. 31 जनवरी को मतगणना के बाद नतीजे जारी किए जाएंगे. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही 20 जिलों में आचार संहिता (Code of conduct) भी लागू हो गई है.

निर्वाचन आयोग द्वारा तय शेड्यूल के मुताबिक, 11 जनवरी को लोक सूचना जारी होगी. 15 जनवरी नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि तय की गई है. 16 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 19 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकते हैं. 20 जनवरी को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा. उधर आचार संहिता लागू होने के साथ ही राजनीतिक दलों ने भी कमर कस ली है. और निकाय चुनाव में अपना परचम फहराने के लिए तैयारियां तेज कर दी है.