राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव, कई IAS, IFS, IPS के तबादले


जयपुर. राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में एक बड़ा बदलाव किया गया है. राजस्थान सरकार ने एक बार फिर बंपर तबादले करते हुए कई आईएएस, आईएफएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. बड़ी बात यह है कि हाल में किए गए प्रमोशन के बाद में उसी के मुताबिक पोस्टिंग देने का भी पूरा ध्यान इस लिस्ट में रखा गया है. 1 जनवरी को हुए प्रमोशन के बाद 21 आईएएस, 28 आईएफएस और 56 आईपीएस की बड़ी तबादला सूची देर रात कार्मिक विभाग ने जारी की. इसमें 3 APO आईएएस, 3 आईपीएस, 2 आईएफएस को पोस्टिंग दी गई है. वहीं, 3 जिलों में कलेक्टर और 12 जिलों में SP बदले गए हैं.

बड़ी बात यह है कि सीनियर आईएएस सुधांश पंत को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया है. वहीं अब आईएएस नवीन महाजन जल संसाधन विभाग के प्रमुख शासन सचिव के तौर पर जिम्मेदारी संभालते रहेंगे. मुग्धा सिन्हा को शासन सचिव कला साहित्य संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, मंजू राजपाल को शासन सचिव पंचायती राज आयुक्त पंचायती राज, आशुतोष ए टी पाण्डेनकर को शासन सचिव उद्योग लघु एवं मध्यम राजकीय उपक्रम, PC किशन को सचिव ग्रामीण विकास, गजानंद शर्मा को आयुक्त एवं शासन सचिव निशक्तजन, सुरेश चंद गुप्ता को शासन सचिव आयुर्वेदिक एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति दिनेश कुमार यादव को शासन सचिव सामान्य प्रशासन, रोहित गुप्ता प्रबंध निदेशक राजस्थान ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड, यज्ञ मित्र सिंह देव को आयुक्त नगर निगम (जयपुर ग्रेटर, सांवरमल वर्मा को जिला कलेक्टर चूरू, डॉ मोहन लाल यादव को आयुक्त विभाग विभागीय जांच, मेघराज सिंह रतनू को निदेशक उद्यानिकी राजस्थान, राजेंद्र विजय को जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बारां, हरिमोहन मीणा को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट झालावाड़ का जिम्मा सौंपा गया है.

इसी प्रकार 28 आईएफएस का तबादला किया गया है. दीप नारायण पांडे को प्रधान मुख्य वन संरक्षक (विकास) जयपुर, अरिजीत बनर्जी को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक सिल्वी कल्चर जयपुर, पवन कुमार उपाध्याय को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (शासन सचिव) पर्यावरण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

56 आईपीएस के भी तबादले किए गए हैं. नीना सिंह को ADG सिविल राइट्स एंड एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग, गोविंद गुप्ता को ADG आयोजना आधुनिकीकरण और कल्याण, बिनीता ठाकुर को ADG भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड जयपुर, सचिन मित्तल को ADG प्रशिक्षण जयपुर, संजीब कुमार नर्जरी को ADG पुनर्गठन एवं नियम, हवा सिंह घुमरिया को महानिरीक्षक जयपुर रेंज और एस सेंगथिर को महानिरीक्षक अजमेर रेंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है.  हवा सिंह घुमरिया एक बोल्ड और डिसीजन मेकर एक्टिव IPS ऑफिसर हैं, जिसके चलते उन्हें जयपुर जैसी महत्वपूर्ण रेंज का जिम्मा सौंपा गया है.