राजस्थान में पेट्रोल और डीजल के दाम हुए कम, 2-2% वेट घटाया गया


जयपुर. राजस्थान सरकार ने पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के बीच आम आदमी को राहत देने के लिहाज से पेट्रोल और डीजल पर वैट में 2-2 प्रतिशत की कमी कर दी है. अब पेट्रोल पर 38 के बजाय 36% वैट लगेगा वहीं डीजल पर 28 के बजाय 26% वैट लगेगा. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर राजस्थान सरकार के वित्त विभाग के संयुक्त सचिव टीना डाबी ने इस संबंध में आदेश जारी किए. बता दें कि लगातार डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामों के बीच राजस्थान सरकार केंद्र पर हल्ला बोल रही थी. लेकिन इस बीच राजस्थान की भाजपा भी लगातार राजस्थान सरकार पर राज्य स्तर पर लगने वाले वैट में कमी की मांग कर रही थी .और इस लिहाज से विपक्षियों को करारा जवाब देने के लिए राजस्थान सरकार ने यह कदम उठाया है.