राजस्थान में 60 बेड से अधिक वाले निजी अस्पतालों को 2 माह में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के आदेश


जयपुर। राजस्थान में कोरोना संकटकाल में लगातार सामने आ रही ऑक्सीजन की कमी और समस्या के स्थाई समाधान के लिए राजस्थान सरकार ने कठोर कदम उठाए हैं। अब बड़े निजी चिकित्सालय में खुद का ऑक्सीजन प्लांट होना अनिवार्य होगा। और इसकी स्थापना अगले 2 माह के अंदर करनी होगी। राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक राजस्थान में अब निजी चिकित्सालय जिनकी बेड क्षमता 60 या 60 से अधिक की है उन्हें कुल बेड के 50% बेड पर सेंट्रलाइज ऑक्सीजन पाइप लाइन की स्थापना करनी होगी।

साथ-साथ ही उक्त बेड्स पर ऑक्सीजन की 24 घंटे सप्लाई हेतु 2 माह के अंदर ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की भी स्थापना करनी होगी। राजस्थान सरकार के उद्योग विभाग के मार्फत मेडिकल ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना पर सरकार से विशेष पैकेज भी मिलेगा।