राजस्थान सरकार उत्कल रंजन साहू को बनाया डीजीपी 


जयपुर। राजस्थान सरकार ने एक और महत्वपूर्ण नियुक्ति करते हुए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी उत्कल रंजन साहू को राजस्थान का नया डीजीपी बनाया है। इससे पहले राजस्थान के कार्यवाहक डीजीपी का प्रभार संभाल रहे थे। बता दें कि डीजीपी उमेश मिश्रा द्वारा वीआरएस लेने के बाद उत्कल रंजन साहू को ये जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उसके बाद आज उनकी स्थाई नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए। 

उत्कल रंजन साहू 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले हैं। उन्हें जून 2020 में डीजी रैंक पर पदोन्नत किया गया था।

डीजीपी यूआर साहू ने कहा था कि राजस्थान सरकार की प्राथमिकताएं ही राजस्थान पुलिस की प्राथमिकताओं में शामिल है। राज्य सरकार की तमाम प्राथमिकताओं को पुलिस पूरा करेगी।  उन्होंने कहा कि प्रदेश में गैंगस्टर्स के बढ़ते नेटवर्क को तोड़ने के लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी से काम करेगी। इसके अलावा प्रदेश में बढ़ते महिला अपराध और साइबर अपराधों पर भी पुलिस प्रभावी कार्रवाई करेगी। प्रदेश में बढ़ती मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए भी पुलिस सख्त कदम उठाएगी। अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस टीम भावना से काम करेगी।