राजस्थान में कैबिनेट पुनर्गठन के बाद बगावती तेवर, अलवर के विधायकों में दिखी टीकाराम जुली के खिलाफ नाराजगी


राजस्थान में मंत्रिमंडल के पुनर्गठन की घोषणा के साथ ही सियासी घमासान भी अब बढ़ता नजर आ रहा है। कांग्रेस में अंदरूनी कलह खुलकर सामने आने लगा है। कुछ विधायकों ने टीकाराम जुली के कैबिनेट में शामिल करने का विरोध किया है। विधायक जोहरी लाल मीणा ने खुले रूप में विरोध करते हुए भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और विधायक टीकाराम जुली के कैबिनेट में शामिल करने का विरोध किया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंत्री टीकाराम जुली को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर अलवर जिले के विधायक जोहरी लाल मीणा, सफिया खान, संदीप यादव, दीपचंद खेरिया, बाबू लाल बैरवा, नगर विधायक वाजिब अली, करौली विधायक लाखन मीना ने विरोध किया और अब नाराजगी के चलते मंत्रीमंडल की शपथ समारोह में शामिल नहीं होने का फैसला किया है।