सावधान राजस्थान! कोरोना से प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 2 मौतें, हर घंटे मिल रहा एक नया संक्रमित


Corona Death Rajasthan: राजस्थान में एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ता नजर आ रहा है, पहले जहां कोरोना के लगातार नए केस मिलने का सिलसिला कुछ दिन पहले से शुरू हुआ था, वहीं अब राजस्थान में 2 मौत भी सामने आई है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या तीसरी लहर आ चुकी है? सात दिनों के अंतराल में आज फिर प्रदेश में दो कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है।

यह मौतें चूरू और राजसमंद जिले में हुईं। बता दें कि इससे पहले 6 जुलाई को बीकानेर जिले में एक मरीज की मौत हुई थी। वहीं 18 दिसंबर को जयपुर में एक बच्चे की मौत कोरोना से हो गई थी। राजस्थान के 6 जिलों में आज 27 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले।

एक्टिव केस 259 हो गए हैं। सर्वाधिक 120 एक्टिव केस जयपुर में हैं। उधर इन चिंताजनक आंकड़ों के बाद में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कमर कस ली है। लगातार आवश्यक दिशा निर्देश इस मामले में दिए जा रहे हैं।