पूरे राजस्थान में कम हुए कोरोना के केस, मौतों का आंकड़ा भी लगातार हो रहा कम


जयपुर। राजस्थान में कोरोना का कहर लगातार कम होता नजर आ रहा है। यदि सरकारी आंकड़ों पर नजर डालें तो अब मौतों का आंकड़ा भी 100 से नीचे चला गया है। अब प्रतिदिन मिलने वाले कोरोना संक्रमण के केस जो कभी अकेले जयपुर में हुआ करते थे अब वह पूरे राजस्थान में मिल रहे हैं।

यदि 27 मई की शाम जारी पिछले 24 घंटों के आंकड़ों पर नजर डालें तो पूरे राजस्थान में 3 हजार 454 नए कोरोना केस सामने आए, जबकि 85 कोरोना रोगियों की मौत हुई है।

राज्य में सर्वाधिक 775 नए कोरोना पॉजिटिव जयपुर में मिले। वहीं जोधपुर में 229, अजमेर में 121, अलवर में 212, बीकानेर में 102, श्रीगंगानगर में 231, हनुमानगढ़ 148, झुंझुनूं में 121, पाली में 111, उदयपुर में 102, जैसलमेर में 108, बारां में 45, बूंदी में 28 व झालावाड़ में 32 नए कोरोना केस सामने आए। कोटा में गुरुवार को 111 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। कोटा के 2628 सैंपल टेस्ट किए गए थे। 6 मौतें कोटा की है। राज्य में कोरोना से कुल मौतों की संख्या 8103 हो गई है। गुरुवार को 10 हजार 396 मरीज स्वस्थ हुए। इससे एक्टिव केसेज की संख्या 71 हजार 99 रह गई है।

यदि लगातार आंकड़े अगले कुछ दिनों में इसी तरह से कम होते रहे तो माना जा रहा है कि  राज्य सरकार 1 जून से लॉकडाउन में राहतों की शुरुआत कर सकती है।