राजस्थान में पिछले 24 घंटों में 74 की मौत, 15, 355 नए संक्रमित मिले, 4959 ने दी कोरोना को मात


जयपुर। राजस्थान में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में 74 लोगों की मौत हो गई।यानी हर घंटे करीब 3 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा 15,355 नए संक्रमित रोगी मिले। वहीं 4,959 लोगों ने पिछले 24 घंटों में कोरोना को मात दी। जयपुर में 3260 नए रोगी मिले वहीं 9 की मौत हो गई।

जोधपुर की बात करें तो 2015 नए रोगी मिले और 11 लोगों की मौत हो गई। कोटा में 962 नए रोगी मिले और 8 लोगों की मौत हो गई। पाली में 145 नए रोगी मिले और 9 लोगों की मौत हो गई। उदयपुर में 1095 नए रोगी मिले और 6 लोगों की मौत हो गई।

डूंगरपुर में 254, धौलपुर में 441, चितौड़गढ़ में 298, अलवर में 891, अजमेर में 640, भीलवाड़ा में 605, बीकानेर में 669, राजसमंद में 278, सवाईमाधोपुर में 101, सीकर में 540, नागौर में 121, सिरोही में 310, टोंक में 123, दौसा में 261, हनुमानगढ़ में 308, बाड़मेर में 409, बांसवाड़ा में 237, झालावाड़ में 109, बूंदी में 105 व बारां में 95, पाली में 145 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए।