पिछले 24 घंटों में राजस्थान में 5, 197 लोगों ने कोरोना को दी मात. जयपुर, कोटा, उदयपुर बने कोविड के सबसे बड़े केंद्र


जयपुर। राजस्थान में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले चौबीस घंटों में राजस्थान में कोरोना से 64 लोगों की मौत हो गई। वहीं 15,398 नए कोरोना संक्रमित मिले। जयपुर में सबसे ज्यादा 3036 कोरोना के नए केस सामने आए और 13 लोगों की मौत हो गई। जबकि जोधपुर में 1711 नए केस मिले और 14 लोगों की मौत हो गई। कोटा में 1051 नए केस मिले और 5 लोगों की मौत हो गई। उदयपुर में कोरोना के 923 नए केस मिले और 9 लोगों की मौत हुई। बड़ी बात यह है कि 5197 लोग आज कोरोना से ठीक होने पर डिस्चार्ज किए गए।

 

चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में शुक्रवार को डूंगरपुर में 245, धौलपुर में 350, चितौड़गढ़ में 301, अलवर में 701, अजमेर में 601, भीलवाड़ा में 511, बीकानेर में 612, राजसमंद में 157, सवाईमाधोपुर में 459, सीकर में 585, नागौर में 95, सिरोही में 405, टोंक में 145, दौसा में 192, हनुमानगढ़ में 288, बाड़मेर में 195, बांसवाड़ा में 188, झालावाड़ में 163, बूंदी में 105 व बारां में 134, पाली में 951 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए।