राजस्थान में हर घंटे मिले 762 से ज्यादा नए मामले, तो हर घंटे 6 से ज्यादा लोगों की जान ले रहा कोरोना


जयपुर। राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 18,298 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए तो 159 लोगों की मौत हो गई। यानी हर घंटे राजस्थान में 762 से ज्यादा नए रोगी मिल रहे हैं, तो 6 से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो रही है।

उधर हालात यह है कि राजस्थान के कई अस्पताल ऑक्सीजन की कमी से हांफने लगे हैं तो आईसीयू बेड और ऑक्सीजन बेड की काफी कमी बनी हुई है।

चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में रविवार को सर्वाधिक 4 हजार 456 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। वहीं, जोधपुर में 2212, उदयपुर में 1212, कोटा में 601, डूंगरपुर में 212, चितौड़गढ़ में 655, अलवर में 823, अजमेर में 435, भीलवाड़ा में 503, बीकानेर में 504, राजसमंद में 192, सवाईमाधोपुर में 155, सीकर में 555, नागौर में 157, सिरोही में 214, टोंक में 132, दौसा में 302, हनुमानगढ़ में 445, बाड़मेर में 302, बांसवाड़ा में 256, झालावाड़ में 413, बूंदी में 121 व बारां में 321, पाली में 712, धौलपुर में 212, प्रतापगढ़ 198 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए।