तीन माह बाद फिर कोरोना का विकराल रूप, जयपुर में 1 ढाई साल के बच्चे की मौत


जयपुर। लंबे समय तक थमे रहने के बाद कोरोना से होने वाली मौतों का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो चुका है। राजस्थान में तीन महीने बाद कोरोना की वजह से एक बच्चे की मौत हो गई है। यह मौत जयपुर में एक ढाई साल के बच्चे की है, जो चौंमू क्षेत्र का है। बच्चे के माता-पिता मजदूरी करते हैं और पिछले दिनों उसकी तबियत खराब हाेने के बाद जब कोविड टेस्ट किया गया तो वह पॉजिटिव निकला था।

आरयूएचएस में करीब चार दिन उपचार के बाद उसकी मौत हो गई। उधर प्रशासन में यह सूचना फैलते ही हड़कंप मच गया है। अब उस बच्चे के माता-पिता की जांच के लिए टीम भेजी गई है और उनसे कॉन्टेक्ट में आए लोगों की भी सैंपलिंग की जा रही है। बता दें कि गुरुवार को राजस्थान में 18 नए केस मिले। जिसके बाद प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या भी 95 हो गई है, जो दीपावली से पहले ये 50 से भी कम थी।

इंडिया हेल्थ: तीसरी लहर की आशंका! डरने के बजाए बच्चों के लिए रखें इन बातों का खास ध्यान

गुरुवार को सबसे ज्यादा केस जयपुर में मिले जिसमें एक 12 साल की बच्ची भी पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है कि बच्ची की मां 14 नवंबर को पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद जब परिवार के अन्य सदस्यों की जांच करवाई तो वह भी पॉजिटिव आई।