जयपुर में कोरोना ब्लास्ट, 24 घंटे में 48 की मौत, 4902 नए केस सामने आए


जयपुर। राजस्थान की कोविड राजधानी बन गया है जयपुर।यहां पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड सबसे ज्यादा 4902 नए कोरोना संक्रमित मिले तो 48 लोगों की मौत हो गई। मौतों का यह आंकड़ा प्रशासन और स्थानीय लोगों के लिए चिंता का बड़ा कारण बन गया हैं। और यह इस बात की ओर भी साफ इशारा कर रहा है की राजधानी जयपुर में कोरोना का संक्रमण बड़े स्तर पर फैल गया है। यदि पूरे प्रदेश की बात करें तो राजस्थान में पिछले 24 घंटों में 18, 231 नए मामले सामने आए और 164 लोगों की मौत हो गई।

जोधपुर की बात करें तो यहां 2602 नए केस मिले और 20 लोगों की मौत हो गई। उदयपुर में भी कोरोना का कहर देखने को मिला यहां 1002 नए केस मिले और 18 कि मौत हो गई।