राजस्थान में 24 घंटे में 28 की मौत, जयपुर में सबसे ज्यादा 989 केस सामने आए


जयपुर। मंगलवार को राजस्थान में सबसे ज्यादा जयपुर में कोरोना के 989 केस सामने आए। वहीं पूरे राज्य में 5528 नए केस सामने आए। पिछले 24 घंटों में 28 लोगों की मौत हुई। उदयपुर में 729, जोधपुर में 770, कोटा में 616, डूंगरपुर में 201, चितौड़गढ़ में 159, अलवर में 187, अजमेर में 239, भीलवाड़ा में 177, बीकानेर में 107, राजसमंद में 153, सवाईमाधोपुर में 27, सिरोही में 140, टोंक में 101, पाली में 206, झालावाड़ में 49, बूंदी में 29 व बारां में 110 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। राज्य में कोरोना से 28 और रोगियों की मौत हुई। इसे मिलाकर राज्य में अब तक 2979 व्यक्तियों की मौत कोरोना से हुई है। राज्य में एक्टिव केसेज की संख्या 40 हजार 690 हो गई है।