राजस्थान में कोरोना का कहर, 24 घंटों में 20 की मौत, जयपुर बना कोरोना की राजधानी


जयपुर। राजस्थान में कोरोना का कहर एक बार फिर परवान चढ़ चुका है। गुरुवार को पिछले 24 घंटों में 20 लोगों की मौत हो चुकी है। इतना ही नहीं कुल 3526 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए जहां जयपुर में सबसे ज्यादा 658 मामले सामने आए। उदयपुर में 497, जोधपुर में 372, कोटा में 310, डूंगरपुर में 215, अलवर में 174, राजसमंद में 109 कोरोना के मरीज मिले। यदि कोरोना से होने वाली मौतों की बात करें तो जयपुर में सबसे ज्यादा साथ 7, उदयपुर में 3, कोटा और राजसमंद में 2-2, पाली, प्रतापगढ़, सिरोही, अजमेर, भीलवाड़ा और जालौर में 1-1 मौत दर्ज की गई। प्रदेश में एक्टिव केसेस की संख्या 21,132 है। सिरोही में 105, भीलवाड़ा और पाली में 88-88, अजमेर में 87, बीकानेर में 65,जालौर में 62, बांसवाड़ा में 60, झालावाड़ में 56, टोंक में 50, नागौर में 44, प्रतापगढ़ में 40,सवाई माधोपुर में 39,, बारा में 35, सीकर में 33, हनुमानगढ़ में 29, गंगानगर और भरतपुर में 26-26, धौलपुर में 22, चूरू और दौसा में 20-20, बूंदी में 17, बाड़मेर में 12, झुंझुनू में 8, और जैसलमेर में एक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।