राजस्थान में कांग्रेस ने 21 उपाध्यक्ष, 48 महासचिव, 121 सचिव बनाए, 25 जिलाध्यक्षों की घोषणा


नई दिल्ली। राजस्थान कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनावों से पहले एक्टिव मोड पर आ गई है। बड़ी बात यह है कि लंबे समय बाद कांग्रेस ने अपने कार्यकारिणी की जंबो लिस्ट जारी की। ऐसा तब हुआ था जब सचिन पायलट राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बन कर आए थे। उसके बाद में लंबे समय बाद यह जम्बो कार्यकारिणी बनी है। इस कार्यकारिणी में यदि चेहरों की बात करें तो अशोक गहलोत टीम के साथ में पायलट खेमे को भी जमकर तवज्जो दी गई है। इससे साफ हो गया है कि आगामी विधानसभा चुनाव अशोक गहलोत और सचिन पायलट मिलकर लड़ेंगे।

राजस्थान में कांग्रेस ने 21 उपाध्यक्ष, 48 महासचिव, 121 सचिव बनाए हैं, साथ ही 121 सचिवों के साथ 25 जिलों में नए जिला अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. लंबे समय से ये नियुक्तियां लंबित थीं. जुलाई 2020 में सचिन पायलट को अध्‍यक्ष पद से हटाया गया था, जिसके बाद पहली बार इतनी संख्‍या में संगठन में बदलाव किया गया है. इस टीम के साथ कांग्रेस चुनावी मैदान में उतरेगी और सरकार के मिशन रिपीट के सपने को साकार करने के भरसक प्रयास होंगे।