किसान आंदोलन की आवाज़ को बुलंद करने के लिए राजस्थान कांग्रेस 28 से 30 दिसंबर तक करेगी 'किसान संवाद कार्यक्रम' आयोजित


जयपुर. देशभर में चल रहे किसान आंदोलन की आवाज को बुलंद करने में राजस्थान सरकार और मुस्तैदी से जुट गई है. इसी दिशा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलनरत किसानों की आवाज़ को और अधिक बुलंद करने के उद्देश्य से राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रत्येक जिले में दिनांक 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक विधानसभावार किसान संवाद कार्यक्रम "जय जवान जय किसान" नारे के साथ आयोजित करेगी.

इस अभियान में राज्य सरकार के मंत्रीगण एवं किसान हस्ताक्षर अभियान से जुड़े प्रभारीगण किसानों से संवाद स्थापित करेंगे. साथ ही राज्य सरकार की उपलब्धियों, काले कृषि कानूनों के प्रति जागरूकता हेतु ब्लॉक स्तर पर कार्यकर्ताओं की बैठक, प्रेस वार्ता तथा जन जागरण अभियान चलाकर किसानों को काले कानूनों की वास्तविकता से अवगत करवाएंगे.

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस इस आयोजन को सफल बनाने में जुट गई है.