राजस्थान कांग्रेस का किसान आंदोलन के बीच 'किसान बचाओ-देश बचाओ' अभियान 5 जनवरी से


जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में राजस्थान के मंत्री परिषद की बैठक हुई. किसान आंदोलन के बीच बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जो इस प्रकार रहे.


मंत्रिपरिषद बैठक के मुख्य बिंदु


• प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में 3 जनवरी को धरना होगा, देश के किसानों के प्रति एकजुटता प्रकट करने के लिए


• 5 जनवरी से मंत्री, विधायक, जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सप्ताहभर तक गांव-गांव जाकर 'किसान बचाओ-देश बचाओ' अभियान चलाने का फैसला किया है जो काले कृषि कानून पास किये गए हैं उनको वापस लेने की मांग के समर्थन में।


• कृषि कानूनों को लेकर प्रदेश के तीन संशोधन विधेयक और 5 एकड तक जमीन वाले किसानों की जमीन को कुर्की से बचाने वाले विधेयक को अभी तक आगे नहीं भेजा गया इसलिए भी 3 जनवरी को धरने का फैसला लिया गया है।


• बैठक में कोविड, किसानों की बिजली के मुद्दे, बजट की तैयारियों, तीन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव और आगे की योजना और कार्यक्रमों पर चर्चा हुई, दो साल का रिव्यू करके आगे के लिए सभी मंत्रियों को कहा गया है कि अपने-अपने विभाग का रिव्यू कर लें कि नए साल में क्या-क्या प्रोग्राम हाथ में लेने हैं जो मैनिफेस्टो में हैं।