राजस्थान कांग्रेस का 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 26 दिसम्बर से


जयपुर. राजस्थान कांग्रेस का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 26 दिसम्बर से बाड़ा पदमपुरा में शुरू होगा. शिविर को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएंगे, जिससे आम जनता को राहत मिल सके. इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं का सहयोग लिया जाएगा. इसके साथ ही केन्द्र की मोदी सरकार और राज्य के विपक्षी दल भाजपा की नाकामियों को भी जनता तक पहुंचाएंगे. डोटासरा ने कहा कि 26 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक बाड़ा पदमपुरा में हाेने वाले कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस के विचारक पार्टी की रीति नीति, सिद्धांत और कल्चर के बारे में कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान प्रभारी अजय माकन भी प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे. डाेटासरा ने कहा कि डिजिटल मेम्बरशिप अभियान की लॉन्चिंग को लेकर दिल्ली में आला नेताओं से चर्चा के बाद नए साल में डिजिटल मेंबरशिप अभियान की भी लॉन्चिंग होगी. अब ऐप के जरिए कोई भी पार्टी का कार्यकर्ता बन सकेगा. जिला प्रमुख चुनाव में क्रॉस वोटिंग पर डोटासरा ने कहा कि सैद्धांतिक तौर पर आप जिस पार्टी में हो उसी के लिए वोटिंग करनी चाहिए. लेकिन जिला प्रमुख चुनाव में गुप्त मतदान होता है ऐसे में कौन किसे वोट कर जाए ये कह नहीं सकते. जयपुर जिला प्रमुख के चुनाव में भी क्रॉस वोटिंग हुई थी जिसकी जांच हम कर रहे हैं.अगर भाजपा वालों को कुछ संदेह है तो वाे भी जांच करवा लें.