राजस्थान का बजट 17 फरवरी को, विभिन्न वर्गों के साथ बजट पूर्व संवाद में जुटे सीएम


जयपुर. राजस्थान का बजट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 17 फरवरी को पेश करेंगे. जिसको लेकर लगातार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बैठकें कर रहे हैं और आवश्यक सुझाव भी ले रहे हैं. विभिन्न वर्गों के साथ सीएमओ में बैठकों का दौर जारी है और बजट को कैसे बेहतर रूप दिया जाए इसकी भी तैयारी की जा रही है. राज्य के बजट 2021.22 को अधिक समावेशी एवं आमजन की आकांक्षाओं के अनुरूप बनाने के क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विभिन्न वर्गों से लगातार बजट पूर्व संवाद कर रहे हैं. 10 फरवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य स्तरीय कर परामर्शदात्री समिति की बैठक ली. बैठक एक दौरान सीएम गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न औद्योगिक एवं व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ भी संवाद किया. वहीं पूर्व में 2 बार स्थगित हो चुकी गहलोत कैबिनेट की बैठक भी बजट सत्र से एक दिन पहले यानि 9 फरवरी को बुलाई गई है. हालांकि गहलोत कैबिनेट मंत्रियों से भी लगातार आवश्यक सुझाव मांग रहे हैं और उनके विभाग से जुड़ी आवश्यकताओं पर भी चर्चा कर रहे हैं. अधिकारियों को भी इस बजट को बेहतर रूप देने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.