राजस्थान में भाजपा प्रदेश कार्य समिति की बैठक 22 से 26 नवंबर के बीच, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी हो सकते हैं शामिल


जयपुर। राजस्थान में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 22 से 26 नवंबर के बीच होगी। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आ सकते हैं। राजस्थान प्रदेश BJP प्रभारी अरुण सिंह की अध्यक्षता में भाजपा मुख्यालय पर शनिवार को हुई बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में भाजपा जिला कार्यालयों के काम को गति देने की रणनीति पर चर्चा हुई। बैठक में हाल में सम्पन्न उपचुनावों में हार के कारणों की समीक्षा के साथ-साथ संगठन को ज्यादा मजबूत करने और सरकार के खिलाफ मुखर होने को लेकर रणनीति बनाई गई। इस बैठक में तय किया गया कि 5 दिसंबर को सभी जिला कार्यसमिति की बैठकें की जाएं। साथ ही मंडल स्तर तक मोर्चा कार्यकारिणियों का गठन भी किया जाए। दिसंबर में कांग्रेस सरकार के खिलाफ किए जाने वाले बड़े आंदोलन को सफल बनाने को लेकर भी चर्चा की गई। इसके साथ ही पार्टी में होने वाले चिंतन शिविर को लेकर बैठक में रूपरेखा रखी गई। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी राजस्थान के दौरे पर आने वाले हैं। हालांकि दौरे की तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर बैठक में चर्चा की गई। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष डॉ.सतीश पूनियां, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, प्रभारी अरुण सिंह सहित प्रदेश पदाधिकारी और सभी मोर्चा के अध्यक्ष मौजूद रहे। कुछ नेताओं ने भाजपा प्रदेश प्रभारी से व्यक्तिगत मुलाकात कर आवश्यक फीडबैक भी दिया।