राजस्थान की 15 वीं विधानसभा का सातवां सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित


जयपुर। राजस्थान विधानसभा का सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। राजस्थान की 15 वीं विधानसभा का यह सातवां सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है। 9 फरवरी से 28 मार्च तक कुल 25 बैठकों में 171 घंटे और 19 मिनट चली विधानसभा की कार्यवाही चली। खास बात यह रही कि महेश जोशी को रबर स्टाम्प बता चुकी विधायक दिव्या मदेरणा ने फिर साधा पीएचईडी मंत्री पर निशाना, वहीं गधों की संख्या को लेकर राजेन्द्र राठौड़ पर भी जमकर पलटवार किया।

उधर राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के अंतिम दिन विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने भाजपा विधायकों को लौटाए हुए आईफोन वापस लेने के निर्देश दिए। स्पीकर जोशी ने कहा कि विधानसभा के कहने पर राज्य सरकार ने सभी विधायकों को आईफोन दिए थे। ताकि बजट और दूसरी सामग्री देख सकें। आप निवेदन माने या न मानें इसलिए मैं अध्यक्ष के नाते सभी की अनुमति से यह निर्देश देता हूं कि भाजपा विधायक लौटाए हुए आईफोन विधानसभा से वापस ले लें और इनका उपयोग करें। बता दें कि सीएम गहलोत ने 23 फरवरी को बजट भाषण के दौरान सभी विधायकों को आईफोन देने की घोषणा की थी। जिसके बार BJP विधायकों को आईफोन बांटे भी गए लेकिन उन्होंने पार्टी आला कमान के निर्देश पर वापस लौटा दिए थे।