'मान गए' राज्यपाल, 14 अगस्त से राजस्थान विधानसभा के सत्र को मंजूरी


जयपुर. राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने 14 अगस्त से राजस्थान विधानसभा सत्र को आखिरकार मंजूरी दे दी है. इससे पहले तीन बार राज्यपाल कलराज मिश्र कैबिनेट नोट को तीन बार लोटा चुके हैं. माना जा रहा है कि टकराव के हालात जो राजभवन और मुख्यमंत्री के बीच में बन रहे थे वह हालात कहीं ना कहीं अब नियंत्रण में आते नजर आएंगे. हालांकि राज्य सरकार की मंशा के मुताबिक यह सत्र जल्दी ना बुलाए जाकर राज्यपाल ने नियमानुसार ही सत्र बुलाने का निर्णय किया.

बता दें बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष ने भी मुख्यमंत्री के बाद राज्यपाल से मुलाकात की थी और इस मुद्दे पर उनकी चर्चा भी हुई थी.

राजभवन से जारी जानकारी के मुताबिक राज्यपाल ने राजस्थान विधानसभा के पंचम सत्र को मंत्रिमंडल द्वारा भेजे गए 14 अगस्त से आरंभ करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. राज्यपाल मिश्र ने राजस्थान विधानसभा के सत्र के दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए आवश्यक प्रबंध किए जाने के निर्देश मौखिक रूप से दिए हैं.