राजस्थान में पदक विजेता खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, बकाया पुरस्कार राशि जल्द होगी जारी


जयपुर. विभिन्न खेलों में जबरदस्त प्रदर्शन कर राजस्थान का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लंबे समय से बकाया चल रहे पुरस्कार राशि के भुगतान का ऐलान कर दिया है. यह राशि उन खिलाड़ियों को दी जाएगी जिन्होंने अलग-अलग खेलों में पदक जीतकर राजस्थान का गौरव बढ़ाया है. इस पुरस्कार राशि के हकदार ज्यादातर वह खिलाड़ी है जिन्होंने वसुंधरा सरकार के कार्यकाल के दौरान अलग-अलग खेलों में अलग-अलग पदक जीते और राजस्थान का नाम रोशन किया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के उद्देश्य से पदक विजेताओं को 4 वर्षों से राशि नहीं दी थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए जो भी आवश्यक कदम उठाने होंगे, वह जरूर उठाए जाएंगे. कोई कमी नहीं रखी जाएगी. खिलाड़ियों की बकाया पुरस्कार राशि के भुगतान के लिए 13 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है.