हाउसिंग बोर्ड का प्रोजेक्ट इंजीनियर घूस लेते गिरफ्तार, 5 करोड़ का टेंडर पास करने के लिए मांगी थी 1 लाख की रिश्वत


जयपुर। राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने राजस्थान हाउसिंग बोर्ड में प्रोजेक्ट इंजीनियर विजय कुमार को शुक्रवार को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। टेक्निकल बिड का काम कराने के लिए परिवादी से एक लाख रुपए की घूस मांगी थी। काम के बदले रिश्वत की राशि लेते हुए उसके घर पर ही विजय कुमार को एसीबी ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

एसीबी के डीजी बीएल सोनी और एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन में यह पूरी कार्रवाई की गई। एसीबी की जयपुर देहात टीम ने यह कार्रवाई की। एसीबी के इंस्पेक्टर नीरज भारद्वाज ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड में इलेक्ट्रिक ब्रांच में प्रोजेक्ट इंजीनियर विजय कुमार के खिलाफ एक ठेकेदार ने 10 दिन पहले शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें उसने बताया था कि प्रताप नगर में बन रहे कोचिंग हब में इलेक्ट्रिक का ठेका लेने के लिए एक फाइल हाउसिंग बोर्ड में लगाई थी।