राहुल गांधी नर्वस नेता, योग्यता और जुनून की कमी : बराक ओबामा


न्यूयॉर्क. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा उनकी एक किताब में राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी इस वक्त पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई है. राजनीतिक गलियारों में बीजेपी जहां बराक ओबामा के इस बयान को चुटकी लेते हुए प्रसारित कर रही है तो दूसरी और कांग्रेसियों ने बराक ओबामा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. और इस टिप्पणी को बीजेपी द्वारा गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया है.

बराक ओबामा की आत्मकथा 'ए प्रॉमिस्ड लैंड'

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने संस्मरण 'ए प्रॉमिस्ड लैंड' में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ राहुल गांधी का भी जिक्र किया है. ओबामा का कहना है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी में एक ऐसे 'घबराए' हुए और अनगढ़ छात्र के गुण हैं जो अपने शिक्षक को प्रभावित करने की चाहत रखता है लेकिन उसमें 'विषय' में महारत हासिल करने की योग्यता और जूनून की कमी है.

ओबामा की इस टिप्पणी को लेकर कांग्रेस में खलबली मच गई है और साथ ही बयानबाजी भी तेज हो गई है. बता दें कि बराक ओबामा 2017 में भारत दौरे पर आए थे, उस समय राहुल गांधी से उनकी मुलाकात हुई थी.