कृषि कानूनों के विरोध में ट्रैक्टर पर राहुल गांधी. CM गहलोत,PCC चीफ डोटासरा को बैठाया साथ, पायलट नहीं कर पाए सवारी


जयपुर: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों से संवाद करने राजस्थान पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Ex Congress President Rahul Gandhi) ने शनिवार को खुद ट्रैक्टर चलाया और ऊंट गाड़ी पर भी सवार हुए. किसानों के प्रति अपनापन दिखाने और कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के साथ खड़े रहने का संदेश देने के लिए यह प्रयोग किया गया. कांग्रेस के पू्र्व अध्यक्ष राहुल गांधी कृषि कानूनों के खिलाफ इन दिनों राजस्थान (Rajasthan) के दौरे पर हैं.जहां अजमेर के पास रूपनगढ़ में किसान संवाद कार्यक्रम रखा गया था. यहां ट्रालियों को जोड़कर बनाए गए मंच से राहुल गांधी ने किसानों को संबोधित किया. ट्रैक्टर की ड्राइवर सीट पर जहां राहुल गांधी बैठे थे वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी ट्रैक्टर पर बैठे. हालांकि सचिन पायलट पोलिटिकल प्रोटोकॉल के तहत इससे दूर रहे.

राहुल गांधी ( Rahul Gandhi) ने मोके पर मौजूद लोगों का अभिवादन करते हुए काफी देर तक ट्रैक्टर चलाया. कांग्रेस के इस कार्यक्रम में किसान अपने-अपने ट्रैक्टर लेकर पहुंचे थे. वहां मंच भी बड़ी-बड़ी ट्रालियों को जोड़कर बनाया गया था. इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजस्थान दौरे के दूसरे दिन शनिवार को सुरसुरा में लोकदेवता तेजाजी महाराज मंदिर में दर्शन किए. राहुल गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन व पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ मंदिर पहुंचे और वहां पूजा अर्चना की.