दिग्गजों की लड़ाई में चरणजीत सिंह चन्नी की बल्ले-बल्ले, बने पंजाब के नए मुख्यमंत्री


चंडीगढ़. आखिरकार कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के 24 घंटे बाद पंजाब को दलित नेता चरणजीत सिंह चन्नी नए मुख्यमंत्री के तौर पर मिल गए हैं। वो राज्य के नए CM होंगे। पंजाब कांग्रेस के इंचार्ज हरीश रावत ने ट्वीट करके यह जानकारी दी।

बता दें कि पंजाब में कांग्रेस विधायक दल ने राज्य के नए मुख्यमंत्री के चुनाव का फ़ैसला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर छोड़ दिया था. हालांकि सीएम पद के लिए कांग्रेस के चार नेताओं- सुनील जाखड़, नवजोत सिंह सिद्धू, सुखजिंदर सिंह रंधावा और प्रताप सिंह बाजवा के नाम की सबसे अधिक चर्चा और संभावना जतायी जा रही थी लेकिन बाजी चरणजीत सिंह चन्नी ने मारी. गौर करने वाली बात है कि पंजाब में अगले साल फरवरी महीने में विधानसभा के चुनाव होने हैं और ऐसे में जो भी मुख्यमंत्री बनेगा उसका कार्यकाल कुछ महीनों का ही होगा.