प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाई क्यों बैठे धरने पर? पढें पूरी खबर


लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट के बाहर उस वक्त असहज माहौल बन गया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी नाराज होकर एयरपोर्ट के बाहर ही धरने पर बैठक गए. प्रह्लाद मोदी का आरोप था कि उनका 4 फरवरी को सुल्तानपुर, 5 फरवरी को जौनपुर और 6 फरवरी को प्रतापगढ़ में कार्यक्रम आयोहित होना है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ही वो एयरपोर्ट पहुंचे थे. लेकिन उन्हें यहां आने पर पता चला कि इस आयोजन से जुड़े उनके कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. कहने पर भी छोड़ा नहीं जा रहा इसी वजह से वो एयरपोर्ट के बाहर ही अपनी नाराजगी जताने के लिए धरने पर बैठे. और धरने के दौरान पुलिस द्वारा पकड़े गए कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग करने की गई.

उन्होने कहा कि यह धरना पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ है. इतना ही नहीं प्रहलाद मोदी ने यह भी चेतावनी दी कि यदि पुलिस और प्रशासन का ऐसा ही रूख रहा तो वो अनशन पर भी बैठेंगे.